निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए - 1. ‘संकटपूर्ण वन्यजीव पर्यावास’ (Critical Wildlife Habitat) की परिभाषा वन अधिकार अधिनियम, 2006 में समाविष्ट है। 2. भारत में पहली बार बैंग (जनजाति) को पर्यावास अधिकार दिए गए है। 3. केन्द्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मन्त्रालय भारत के किसी भाग में विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूहों के लिए पर्यावास अधिकार पर आधिककारिक रूप से निर्णय लेता है और उसकी घोषणा करता है। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है -

  • 1

    1 और 2

  • 2

    2 और 3

  • 3

    केवल 3

  • 4

    1, 2 और 3

Answer:- 1
Explanation:-

संकटपूर्ण वन्यजीव पर्यावास (Critical Wildife Habitat) की परिभाषा का वन अधिकार अधिनियम, 2006 में उल्लेख किया गया है। वन अधिकार अधिनियम, 2016 में आदिवासियों के  लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। इसमे ंआदिवासियों की 72 जातियाँ ऐसी है, जो विलुप्त होने की कगार पर हैं। इनमें डिण्डोरी क्षेत्र (मध्य प्रदेश) की बैंगा, जनजाति भी शामिल है, जो पर्यावास अधिकार प्राप्त करने वाली भारत की पहली जनजाति बन गई है

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book