निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए - कठोर जल उपयुर्त नहीं है - 1. पीने के लिए 2. साबून से कपड़े धोने के लिए 3. बॉयलर्स में प्रयोग के लिए 4. फसल की सिंचाई के लिए इनमें से कौन-कौन से कथन सही है।

  • 1

    1 और 3

  • 2

    2 और 3

  • 3

    1,  2 और 4

  • 4

    1, 2, 3 और 4

Answer:- 4
Explanation:-

जल की स्थायी कठोरता कैल्शियम तथा मैग्नीशियम के क्लोराइड तथा सल्फेट के कारण होती है। कठोर जल पीने में लवणीय लगते हैं। कपड़ा धोने पर इनसे झाग उत्पन्न नहीं होता। अतः कपड़ा धोने हेतु ये अनुपयुक्त होते है। बॉयलर्स में उबारने पर कैल्शियम तथा मैग्नीशियम के लवण सतह पर आकर जम जाते हैं तथा वाष्पन की क्रिया में अवरोध उत्पन्न करते हैं, जिससे ऊष्मा का संकेन्द्रण जल में बढ़ता जाता है और  बॉयलर विस्फोट करके टू जाता है। कठोर जल फसल की सिंचाई हेतु भी उपयुक्त नहीं होते क्योंकि ये फसल के जाइलम को अवरुद्ध कर देते हैं जिससे फसले कुंठित हो जाती है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book