नीचे दी गई जानकारी का अध्ययन कर उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए -
आठ मित्र G, H, I, J, N, O, P और Q एक सीधी पंक्ति में बैठे हैं, परन्तु आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में। H, O के दाएं दूसरे स्थान पर बैठा है। O पंक्ति के किसी एक छोर पर बैठा है। H और N के बीच केवल तीन व्यक्ति बैठे है। I, J के बाएं को तीसरे स्थान पर बैठा हैं। J और G के बीच केवल दो व्यक्ति बैठे है।  P, N का एक निकटत्तम पड़ोसी नहीं है। दी गई व्यवस्था के आधार पर Q के सन्दर्भ में निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है –

  • 1

    Q और N के बीच केवल दो व्यक्ति बैठे है।

  • 2

    Q के दाई ओर केवल दो व्यक्ति बैठे है।

  • 3

    दिए गए विकल्पों में कोई भी सत्य नहीं है।

  • 4

    I और G दोनों Q के निकटत्तम पड़ोसी है

  • 5

    P, Q के एकदम दाएं बैठा है।

Answer:- 2

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book