बांग्ला
उर्दू
पंजाबी
हिंदी
19वीं शताब्दी के परवर्ती काल में प्रकाशित होने वाला समाचार पत्रों में शिशिर कुमार घोष तथा मोतीलाल घोष द्वारा संपादित अमृत बाजार पत्रिका एक प्रभावशाली सप्ताहिक पत्र था। इस पत्र का प्रकाशन कलकत्ता से होता था। प्रारम्भ में यह बंगाली में प्रकाशित होता था। 1878 ई. के वर्नाक्युलर प्रेस एक्ट से बचने के लिए अमृत बाजार पत्रिका तत्काल एक अंग्रेजी समाचार-पत्र में परिवर्तित हो गई। 1869 ई. से यह दैनिक रूप से प्रकाशित होने लगी।
Post your Comments