नीचे दिए गए गद्यांश को पढ़कर सबसे उचित विकल्प का चयन कीजिए-  समाज में पाठ्यशालाओं, स्कूलों अथवा शिक्षा की दूसरी दुकानों की कोई कमी नहीं है। छोटे से छोटे बच्चे को माँ-बाप स्कूल भेजने की जल्दी करते हैं। दो-ढाई साल के बच्चे को भी स्कूल में बिठाकर आ जाने का आग्रह भी हर घर में बना हुआ है। इसके विपरीत हर घर की दूसरी सच्चाई यह भी है कि कोई भी माँ-बाप बालकों के बारे में, बालकों की सही शिक्षा के बारे में और साथ ही सच्चा एवं अच्छा माता-पिता अथवा अभिभावक होने का भी कोई नहीं बताता। परिणाम साफ है कि जीवन शुरू होने से पहले ही घर टूटने विखरने लगते हैं। घर बसाने की शाला न आज तक कहीं खुली है और न खुलती दिखाती है। समाज और सत्ता दोनों या तो इस संकट के प्रति सजग नहीं है यह फिर इसे अनदेखा कर रहे हैं। माता-पिता को बच्चों की सही शिक्षा के बारे में जानना क्यों जरूरी है -

  • 1

    बच्चों को ज्ञानवान् बनाया जा सके।

  • 2

    ताकि बच्चों को उच्च डिग्रियाँ प्राप्त करवाई जा सकें।

  • 3

    ताकि बच्चे स्वयं प्रवेश लेने योग्य बन सकें।

  • 4

    जिससे बेहतर समाज का निर्माण किया जा सके।

Answer:- 4

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book