लॉर्ड डलहौजी
लार्ड वेलेजली
लॉर्ड विलियम बैटिंक
लॉर्ड ऑकलैंड
इसका कार्यकाल (1848-56) 1849 द्वितीय आंग्ल सिक्ख युद्ध तथा 29 मार्च 1849 को पंजाब का अंग्रेजी साम्राज्य में विलय व्यपगत सिद्धान्त का या गोदनिषेध सिद्धान्त का जन्मदाता इस सिद्धान्त के तहत शामिल किये गये राज्य क्रमश: 1848 (सतारा), 1849 (जैतपुर तथा सम्भल), 1850 (वघात), 1852 (उदयपुर), 1853 (झांसी), 1854 (नागपुर), 1856 (अवध कुशासन के आधार पर)। अवध का विलय जेम्स आउट्रम की रिपोर्ट के आधार पर किया गया 1854 वुड का डिस्पैच 1856 तोप खाने का मुख्यालय कलकत्ता से मेरठ स्थानांतरित तथा शिमला भारत की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनी। 16 अप्रैल 1853 बम्बई से थाणे तक प्रथम रेल की शुरूआत। 1854 पहली बार डाक टिकट का परिचालन ।
Post your Comments