निर्देश: कविता को पढ़कर निम्नलिखित प्रश्नों में सबसे उचित विकल्प चुनिए। हरा-भरा हो जीवन अपना स्वस्थ रहे संसार, नदियाँ, पर्वत हवा, पेड़ से आती है बहार। बचपन, कोमल तन-मन लेकर, आए अनुपम जीवन लेकर, जग से तुम और तुमसे है ये प्यार संसार, हरा भर हो जीवन अपना स्वस्थ रहे संसार, वृंद-लताएँ, पौधे, डाली चारों ओर भरे हरियाली मन में जगे उमंग यही है सृष्टि का उपहार, हरा-भरा हो जीवन अपना स्वस्थ रहे संसार, मुश्किल से मिलता है जीवन, हम सब इसे बनाएँ चंदन पर्यावरण सुरखित न हो तो है सब बेकार हरा-भरा हो जीवन अपना स्वस्थ रहे संसार   'अनुपम' से अभिप्राय है-

  • 1

    सुखद

  • 2

    आनंदमय

  • 3

    मनोहारी

  • 4

    जिसकी उपमा न दी जा सके

Answer:- 4

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book