निर्देश : निम्नलिखित अवतरण पर आधारित हैं । शिक्षक द्वारा प्रदर्शित एक कटोरे में पानी उबालने और उसका वाष्पीकरण हो जाने के प्रयोग को देखने के बाद 7-8 वर्ष के बच्चों के द्वारा दिए गए उत्तर इस प्रकार है : "पानी गुम हो गया।" "कटोरे न पानी सोख लिया।" "आग न पानी पी लिया।" "भगवान ने पानी पी लिया।" शिक्षक को इन उत्तरों का सामना किस प्रकार करना चाहिए -

  • 1

    उनके विचारों तक पुन: पहुँचने के लिए एक चर्चा प्रारम्भ करें।

  • 2

    बच्चों को बता दें कि वे गलत हैं।

  • 3

    जलचक्र का एक मानक चार्ट प्रदर्शित करें।

  • 4

    वाष्पीकरण की परिभाषा दें और बच्चों की उसे वाद रखने के लिए कहें।

Answer:- 3

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book