कानपुर में विद्रोह और नाना साहब द्वारा नेतृत्व ग्रहण करना
बेगम हजरत महल द्वारा अवध का नेतृत्व
सैनिकों का दिल्ली के लाल किले पर पहुंचना
झाँसी की रानी का विद्रोह
1857 के संग्राम से सम्बन्धित प्रथम घटना मेरठ छावनी के पैदल टुकड़ी 20 NI तथा 3 NC द्वारा 10 मई 1857 को चर्बी युक्त कारतूस के प्रयोग करने से इंकार करना था। 11 मई 1857 ई. को पैदल टुकड़ी दिल्ली पहुँची और बहादुर शाह को मुगल गद्दी पर बैठाकर विद्रोही नेता घोषित कर दिया। 12 मई 1857 को विद्रोहियों ने दिल्ली पर अधिकार कर लिया।
Post your Comments