अल्ला रक्खा
अहमद जान थिरकवा
शिवकुमार शर्मा
पंडित किशन महाराज
बनारस घराने से संबंधित प्रसिद्ध भारतीय तबला वादक ‘पंडित किशन महाराज का जन्म उत्तर प्रदेश के वाराणसी (बनारस) जिले के कबीर चौरा मुहल्ले में वर्ष 1923 में हुआ था। पंडित किशन महाराज को वर्ष 1973 में पद्मश्री, वर्ष 1984 में केन्द्रीय संगीत नाटक पुरस्कार और वर्ष 2002 में पद्मविभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इनकी मृत्यु मई 2008 में हुई।
Post your Comments