पानी के अनुपाती परिवर्तन के कारण
पकते समय तापमान में परिवर्तन के कारण
क्लोरोप्लास्ट के क्रोमोप्लास्ट में बदलने के कारण
उपर्युक्त में से कोई नहीं
पौधों का रंग प्रायः उनमें पाया जाने वाले लवक के कारण होता है। लवक तीन प्रकार के होते है - अवर्णीलवक, हरितलवक और वर्णीलवक। हरे टमाटर में हरितलवक पाया जाता है जबकि पक्के हुए टमाटर में वर्णीलवक पाया जाता है। अर्थात् पकते ही टमाटर के लाल होने का प्रमुख कारण हरितलवक का वर्णीलवक में बदल जाना है।
Post your Comments