नीचे दी गयी जानकारी पढ़कर उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
(i) A, B, C, D, E, F और G एक परिवार के सात सदस्य हैं।
(ii) उनमें दो डॉक्टर, दो अध्यापक, दो प्रोफेसर और एक वकील है।
(iii) कोई भी महिला न तो अध्यापक है और न ही वकील।
(iv) अध्यापक की पत्नी प्रोफसर है और वकील की पत्नी भी प्रोफेसर है।
(v) C पुत्र वधु है F की और E की मां है।
(vi) B जोकि एक डॉक्टर है G का बेटा है और E जो प्रोफेसर नहीं है वह वकील की पुत्री है।
(vii) A का पति एक अध्यापक है और A सास है C की और दादी है B की।
(viii) F, B और D के दादा है।
इस परिवार के सदस्य कितनी पीढ़ियों से है ?

  • 1

    दो
     

  • 2

    तीन 

  • 3

    दो या तीन

  • 4

    तय नहीं कर सकते

  • 5

    इनमें से कोई नहीं

Answer:- 2

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book