गैल्वेनोमीटर
पोटेंशियोमीटर
स्पैक्ट्रोफोटोमीटर
स्पेक्ट्रो हीलियोग्राफ
स्पेक्ट्रो हीलियोग्राफ वह यंत्र है जिसके द्वारा सूर्य के समूचे अथवा किसी एक भाग का त्रिविमीय (3D) प्रतिबिम्ब बनाया जाता है अर्थात् इसके द्वारा सूर्य के समूचे या किसी एक भाग का चित्रांकन (फोटोग्राफी) किया जाता है। इस यंत्र के विकाश की मौखिक परिकल्पना जैन्सेन ने 1861 में दी थी तथा इसे सर्वप्रथम हेल ने हार्वर्ड में काम करते हुए 1891 में बनाया। बाद में 1962 में लेजर हैलोग्राफी भी खोजी गयी।
Post your Comments