उनकी आंखों के तारे बड़े होते हैं।
उनकी रात्रि दृष्टि बहुत अच्छी होती है।
प्रत्येक चिड़िया ऐसा कर सकती है।
वे पराध्वनि तरंगें निकालते हैं और उन्हीं के द्वारा निर्देशित होते हैं।
चमगादड़ उड़ते समय पराश्रव्य ध्वनि तरंगें उत्पन्न करते हैं। ये ध्वनि तरंगें राडार द्वारा प्रक्षेपित प्रकाश तरंगों की भांति मार्ग की रुकावट से टकराने के बाद उद्गम स्रोत तक लौट आती हैं। फलतः चमगादड़ अपनी संवेदनशील इंद्रियों से संभावित रुकावट की दिशा और दूरी का अनुमान लगा लेता है।
Post your Comments