P और Q दोनों
केवल P
केवल Q
न तो P और न ही Q
यदि किसी व्यक्ति के मौलिक अधिकार का उल्लंघन होता है, तो संविधान कहता है कि पीड़ित व्यक्ति उच्च न्यायालय (अनु 226) या सर्वोच्च न्यायालय (अनु. 32) में जा सकता है। वह यदि किसी व्यक्ति के कानूनी अधिकार का उल्लंघन होता है, तो वह एक सामान्य न्यायालय में जा सकता है। भारतीय संविधान के भाग द्वारा प्रदत्त मूल अधिकार अमेरिका के संविधान से लिया गया है। यह अनुच्छेद 12 से 35 तक में प्रावधानित है। भारतीय संविधान के अलावा अन्य जो भी अधिकार दूसरे अधिनियम में दिये गये हैं वे कानूनी अधिकार हैं। जैसे- भारतीय दण्ड संहिता (भा.द.सं.), दण्ड प्रक्रिया संहिता (सी.आर.पी.सी.), नागरिक प्रक्रिया संहिता (ना.प्रा.सं.), संविदा अधिनियम इत्यादि।
Post your Comments