निम्न मौलिक अधिकारों को उस अनुच्छेद के आरोही क्रम में लगायें जिसके तहत वे संविधान में दिखाई देते हैं। A. स्वतंत्रता का अधिकार B. शोषण के विरूद्ध अधिकार C. समानता का अधिकार D. सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार

  • 1

    CADB

  • 2

    CABD

  • 3

    ACDB

  • 4

    ACBD

Answer:- 2
Explanation:-

मौलिक अधिकारों संविधान के अनुरूप का सही क्रम है- (a) समानता का अधिकार, (अनुच्छेद 14-18)
अनु. 14-विधि के समक्ष समता। अनु. 15- धर्म, मूलवंश, जाति, लिंग या जन्मस्थान के आधार पर विभेद का प्रतिबंध।
अनु. 16- लोक नियोजन के विषय में अवसर की समता।
अनु. 17- अस्पृश्यता का अन्त ।
अनु. 18- उपाधियों का अन्त।
(b) स्वतंत्रता का अधिकार, (अनुच्छेद 19-22)
अनु. 19- वाक और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता।
अनु. 20- अपराधों के लिए दोष सिद्धि के संबंध में संरक्षण
अनु. 21- प्राण और दैहिक स्वतंत्रता का अधिकार।
अनु. 21(क)- 6 से 14 वर्ष के बालकों को नि:शुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार।
अनु. 22- कुछ दशाओं में गिरफ्तारी और निरोध से संरक्षण (c) शोषण के विरुद्ध अधिकार, (अनुच्छेद 23-24)
अनु. 23- मानव के दुर्व्यापार और बलातश्रम का प्रतिषेध ।
अनु. 24- कारखानों आदि में बालकों के नियोजन का प्रतिषेध
* धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार (अनुच्छेद 25-28)
(d) सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार, अनुच्छेद 29-30
अनु. 29- अल्पसंख्यक वर्गों के हितों का संरक्षण
अनु. 30- शिक्षा संस्थानों की स्थापना और प्रशासन करने का अल्पसंख्यक वर्गों का अधिकार।
* संवैधानिक उपचारों का अधिकार अनुच्छेद (32)
* (सम्पत्ति का अधिकार अब अनु. 300(क) के तहत् एक विधिक अधिकार है।)

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book