अनुच्छेद 19 (e) - संघ बनाने का अधिकार
अनुच्छेद 19 (b) - किसी पेशे का अभ्यास करने का अधिकार
अनुच्छेद 19 (g) - शांतिपूर्ण और हथियारों के बिना इकट्ठा होने का अधिकार
अनुच्छेद 19 (a) - भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार
दिए गए विकल्पों में अनुच्छेदों 19 (a) - भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार, सही सुमेलित है। अन्य तीन का मेल अन्य अनुच्छेद से हैं। अनुच्छेद 19 (b) - शांतिपूर्वक व निराधुक सभा एव सम्मेलन की स्वतंत्रता अनुच्छेद 19 (c) - संगठन या संघ बनाने की स्वतंत्रता अनुच्छेद 19 (e) - निवास की स्वतंत्रता। अनुच्छेद 19 (g) - उपजीविका प्राप्ति, व्यापार, कारोबार की स्वतंत्रता।
Post your Comments