द बंगाल गजट
द कलकत्ता गजट
मद्रास कोरियर
बॉम्बे हेराल्ड
भारत का पहला समाचार पत्र 'बंगाल गजट' था. आधुनिक भारतीय प्रेस का प्रारंभ 1766 ई. में विलियम बोल्ट्स द्वारा एक समाचार-पत्र के प्रकाशन से हुआ। परंतु ईस्ट इंडिया कंपनी ने उनको इंग्लैंड भेज दिया। 1780 ई. में जे.के. हिक्की ने 'बंगाल गजट' नामक समाचार-पत्र प्रकाशित करना आरंभ किया था। हिक्की को कंपनी की आलोचना करने के अपराध में सजा भी भुगतनी पड़ी थी। परंतु उसके पत्र ने अपनी नीति नहीं बदली। हिक्की के प्रेस को जब्त कर लिया गया और इस प्रकार से 'बंगाल गजट' का अंत हो गया।
Post your Comments