मादक द्रव्यों के सेवन पर रोक लगाएं
पर्यावरण की रक्षा और विकास करें
पिछड़े वर्गों के शैक्षिक एवं आर्थिक हितों का संवर्धन करें
गाय एवं बछड़ों के वध पर रोक लगाए
भारतीय संविधान के भाग - 4, अनुच्छेद 36 से 51 तक में ‘राज्य के नीति निदेशक तत्वों’ का वर्णन किया गया है। अनुच्छेद 48 में राज्य, कृषि और पशुपालन को आधुनिक और वैज्ञानिक बनाने का प्रयास करेगा तथा विशेष रुप से दुधारु और वाहक पशुओं की नस्लों के संरक्षण और सुधार के लिए तथा उनका वध रोकने के लिए कदम उठायेगा।
अनुच्छेद 47 » मादक द्रव्यों के सेवन पर रोक लगाना।
अनुच्छेद 43 A » उद्योगों के प्रबन्ध में कर्मकारों का भाग लेना।
Post your Comments