संसद की कार्यवाही के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा सही है - 
A) सदन को संसद की बहस और कार्यवाही के प्रकाशन पर रोक लगाने का अधिकार है । 
B) सदन को संसद की गैलरियों में गैर-सदस्यों और अतिथियों के प्रवेश पर, किसी भी वक्त, रोक लगाने का अधिकतर है । 

  • 1

    A और B दोनों ही नहीं

  • 2

    केवल B

  • 3

    केवल A

  • 4

    A और B दोनों

Answer:- 4
Explanation:-

संविधान में संसद को कुछ विशेषाधिकार और उन्मुक्तियाँ हैं जो संसद के दोनों सदनो, इनकी समितियों और इनके सदस्यों को प्राप्त होते है । संसद अपनी रिपोर्ट, वाद-विवाद और कार्यवाही को प्रकाशित करने तथा अन्यों को इसे प्रकाशित न करने का भी अधिकार है । 1978 के 44वें संशोधन अधिनियम ने सदन की पूर्व अनुमित बिना संसद की कार्यवाही सही रिपोर्ट के प्रकाशन की प्रेस की स्वतंत्रता को पुनर्स्थापित किया । किन्तु यह सदन की गुप्त बैठक के मामले में लागू नहीं होेता है । यह अपनी कार्यवाही से अतिथियों को बाहर कर सकती है तथा कुछ आवश्यक मामलों पर विचार-विमर्श हेतु गुप्त बैठक कर सकती है । 

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book