A और B, दोनों ही नहीं
केवल B
केवल A
A और B, दोनों
विधान परिषद की सदस्यता के सन्दर्भ में जो सही है- A. 1/12 सदस्यों का निर्वाचन एक ऐसे निर्वाचक मण्डल से होता है जो उस राज्य में निवासरत, किसी भी विश्वविद्यालय के स्नातकों से गठित हो। B.1/12 सदस्यों का निर्वाचक एक ऐसे निवाचक, मण्डल से होता है जो उस राज्य में निवासरत, न्यूनतम तीन वर्ष अनुभव सहित माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक होते हैं। C. 1/3 सदस्य विधानसभा के सदस्यों द्वारा चुने जाते हैं। D. 1/3 सदस्य नगरपालिकाओं व जिला बोर्ड के सदस्यों द्वारा चुने जाते हैं। E. 1/6 सदस्यों का मनोनयन राज्यपाल करता है। इस समय भारत के सात राज्यों बिहार, आन्ध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक तथा जम्मू कश्मीर में विधान परिषद है।
Post your Comments