अतारांकित प्रश्न
तारांकित प्रश्न
गैर-सरकारी सदस्य को सम्बोधिक प्रश्न
अल्प सूचना प्रश्न
अतारांकित प्रश्न वह होता है जिसका सभा में मौखिक उत्तर नहीं मांगा जाता और जिस पर कोई अनुपूरक प्रश्न नहीं पूछा जा सकता। ऐसे प्रश्न का लिखित उत्तर प्रश्न काल के बाद जिस मंत्री से वह प्रश्न पूछा जाता है, उसके द्वारा सभा पटल पर रखा मान लिया जाता है। इसे सभा की उस दिन के अधिकृत कार्यवाही वृतान्त (आफिशियल रिपोर्ट) में छापा जाता है। लिखित उत्तर के लिए केवल 230 प्रश्नों को सूचिबद्ध किया जा सकता है।
Post your Comments