हरिपुरा अधिवेशन, 1938
त्रिपुरी अधिवेशन, 1939
लाहौर अधिवेशन, 1929
मद्रास अधिवेशन, 1927
वर्ष 1938 के कांग्रेेस के हरीपुरा (गुजरात) अधिवेशन में सुभाष चंद्र बोस कांग्रस के पहली बार अध्यक्ष (निर्विरोध) बने थे। वर्ष 1939 के त्रिपुरी अधिवेशन में वे गांधी जी द्वारा समर्थित पट्टाभि सीतारमैया को पराजित कर कांग्रेस के दूरी बार अध्यक्ष बने, परंतु कार्यकारिणी के गठन के प्रश्न पर गांधी जी से मतभेद के कारण उन्होंने त्यापत्र दे दिया जिसके बाद डॉ. राजेंद्र प्रसाद कांग्रस के अध्यक्ष बने।
Post your Comments