निम्नलिखित में से कौन सा/से भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश होने के लिए योग्यता के रूप में सूचीबद्ध है/हैं? - 
P) भारत का नागरिक हो ।
Q) कम से कम पांच साल के लिए, एक या एक से अधिक उच्च न्यायालयों का न्यायाधीश (लगातार) रहा हो । 
R) किसी उच्च न्यायालय में एक वकील के रूप में कम से कम दस साल विधिक व्यवसाय किया हो ।  
S) एक प्रतिठिष्त कानूनविद, राष्ट्रपति की राय में ।

  • 1

    केवल P और या तो Q या S

  • 2

    दोनों P और Q और या तो R या S

  • 3

    केवल P और या तो R या S

  • 4

    P, Q, R और S सभी

Answer:- 4
Explanation:-

सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश होने के लिए योग्यता के रूप में सूची वद्ध है-
(1) भारत का नागरिक हो ।
(2) कम से कम पाँच साल के लिए, एक या एक से अधिक उच्च न्यायालयों का न्यायाधीश (लगातार) रहा हो । 
(3) किसी उच्च न्यायालय में एक वकील के रूप में कम से कम दस वर्ष तक विधिक व्यवसाय किया हो । 
(4) एक प्रतिष्ठित कानूनविद, राष्ट्रपति की राय में । भारतीय संविधान के अनुच्छेद 124 में नियुक्ति एवं योग्यता वर्णित है । 

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book