कथन (A) : भारत छोड़ों आंदोलन से लोगों को जाग्रत करने और साहस दिलाने में सफलता मिली। कारण (R) : 'करो या मरो' का नारा लोगों के मन में प्रवेश कर गया। उपर्युक्त के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही है - कूट

  • 1

    A और R दोनों सही हैं तथा R,A का सही स्पष्टीकरण है।

  • 2

    A और R दोनों सही हैं, किंतु R,A का सही स्पष्टीकरण नहीं है।

  • 3

    A सही हैं, किंतु R गलत हैं।

  • 4

    A गलत है किंतु R सही है

Answer:- 1
Explanation:-

'भारत छोड़ों आंदोलन अपने पूर्ववर्ती सभी आंदोलनों-असहयोग, सविनय अवज्ञा तथा व्यक्तिगत सत्याग्रह की तुलना में अधिक स्वत: स्फूर्त था।'

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book