स्वराज पार्टी ने 1934 में
कांग्रेस पार्टी ने 1936 में
मुस्लिम लीग ने 1942 में
सर्वदल सम्मेलन ने 1946 में
वर्ष 1924 में मोतीलाल नेहरू ने ब्रिटिश सरकार के सम्मुख संविधान सभा के निर्माण की मांग प्रस्तुत की। इसके बाद औपचारिक रूप से संविधान सभा के विचार का प्रतिपादन एम.एन.राय ने किया और इस विचार को मूर्त रूप देने का कार्य पं. जवाहर लाल नेहरू ने किया। 1934 में स्वराज पार्टी ने संविधान, सभा की मांग वाला प्रस्ताव पारित किया. आल इंडिया कांग्रेस पार्टी ने 1934 में पटना में स्वराज पार्टी के इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। इसके बाद दिसंबर , 1936 के कांग्रस के फैजपुर अधिवेशन में संविधान सभा के अर्थ तथा महत्व की व्याख्या की गई।
Post your Comments