एचिसन आयोग द्वारा
हॉबहाउस आयोग द्वारा
माण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड रिपोर्ट द्वारा
लॉर्ड कार्नवालिस द्वारा
माण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड ने वर्ष 1918 में प्रस्तुत अपनी रिपोर्ट में अनुशंसा की थी कि प्रशासन में भारतीयों की भागीदारी बढ़ानी चाहिए। रिपोर्ट में यह भी अनुशंसा की गई थी कि सिविल सेवा परीक्षा इंग्लैण्ड एवं भारत में एक साथ आयोजित की जानी चाहिए तथा उच्च भारतीय सिविल सेवा के एक तिहाई पद भारतीयों के लिए आरक्षित होने चाहिए। माण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड की संस्तुति के आधार पर ही वर्ष 1922 से सिविल सेवा परीक्षा इंग्लैंड एवं भारत में एक साथ आयोजित की जाने लगी। एचिसन आयोग ने 1887 ई. में प्रस्तुत अपनी रिपोर्ट में यह अनुशंसा की थी सिविल सेवा परीक्षा इंग्लैण्ड एवं भारत में एक साथ नहीं आयोजित की जानी चाहिए।
Post your Comments