धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार
स्वतंत्रता का अधिकार
संवैधानिक उपचारों का अधिकार
शोषण के विरूद्ध अधिकार
अनुच्छेद 352 में राष्ट्रीय आपात की उद्घोषणा , अनुच्छेद 353 तथा 354 में राष्ट्रीय आपात की उद्घोषणा का प्रभाव । अनुच्छेद 358 तथा 359 में मूल अधिकारों पर पड़ने वाला प्रभाव दिया गया है। अनुच्छेद 358 के अनुसार, जब युद्ध या बाह्य आक्रमण के आधार पर की गई आपात की उद्घोषणा प्रवर्तन में हो तो अनु. 19 द्वारा प्रदत्त स्वतंत्रता का अधिकार स्वत: निलम्बित हो जाता है। यदि आपात की उद्घोषणा 'सशस्त्र विद्रोह' के आधार पर की गई हो, तो अनुच्छेद 19 द्वारा प्रदत्त मूल अधिकार निलंबित नहीं होते। 'सशस्त्र विद्रोह' शब्द को 'आंतरिक अशांति' के स्थान पर 44 वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1978 द्वारा प्रतिस्थापित किया गया है। राष्ट्रीय आपात काल के दौरान स्वतंत्रता का अधिकार स्वचालित रूप से निलंबित हो जाते हैं।
Post your Comments