इण्डिका
मुद्रा राक्षस
अशोक के अभिलेख
अर्थशास्त्र
मौर्य युग में नगर प्रशासन का विस्तृत वर्णन मेगस्थनीज के इण्डिका में प्राप्त होता है। उसने पाटिलपुत्र की नगर परिषद की 5-5 सदस्यों वाली 6 समितियों का उल्लेख किया है जो अलग-अलग कार्य करती थी। प्रथम समिति उद्योग शिल्पों का निरीक्षण, द्वितीय समिति विदेशियों की देख रेख, तृतीय समिति जन्म-मरण का लेखा-जोखा, चतुर्थ समिति व्यापार-वाणिज्य का निरीक्षण, पंचम समिति निर्मित वस्तुओं के विक्रय का निरीक्षण तथा छठीं समिति बिक्री कर वसूली का कार्य देखती थी।
Post your Comments