1956
1950
1951
1952
भारतीय संविधान का पहला संशोधन, वर्ष ............. में कार्यान्वित हुआ जिसके माध्यम से भाषण एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के दुरूपयोग तथा जमींदारी उन्मूलन कानूनों की वैधता से संबंधित प्रावधान बनाए गए - भारत के संविधान में पहला संशोधन 18 जून, 1951 में किया गया। इस संशोधन में भारत के संविधान के अनुच्छेद 19 में दिए गए वाक और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के आधार पर कोई वृत्ति,उपजीविका, व्यापार या कारोबार करने के अधिकार पर प्रतिबन्ध लगाने के नये अधिकारों की व्यवस्था है। इस संशोधन के द्वारा दो नये अनुच्छेद 31 (क) और 31 (ख) तथा नौंवी अनुसूची को शामिल किया गया ताकि भूमि सुधार कानूनों को चुनौती न दी जा सके।
Post your Comments