गौतमीपुत्र सातकर्णी
कनिष्क
नहपान
रुद्रदामन
शक शासक रुद्रदामन के जूनागढ़ अभिलेख से ज्ञात होता है कि उसके शासन काल में कठियावाड़ (सुराष्ट्र) में सुदर्शन झील, जिसका निर्माण चन्द्रगुप्त मौर्य के समय हुआ था तथा अशोक के समय नहरें निकलवायी गयी थीं, का बांध भारी वर्षा के कारण टूट गया और उसमें चौबीस हाथ लम्बी, इतनी ही चौड़ी और पचहत्तर हाथ गहरी दरार बन गयी। रुद्रदामन ने अपने व्यक्तिगत कोष से धन देकर अपने राज्यपाल सुविशाख के निर्देशन में बाँध की फिर से मरम्मत करवायी।
Post your Comments