पशुओं के प्रति क्रूरता की रोकथाम
बीमा
नशीला शराब
शेयर बाजार और भावी सौदा बाजार
समवर्ती सूची में वे विषय आते हैं जिनमें केन्द्र और राज्य सरकार दोनों कानून बनाते हैं और यदि दोनों कानूनों में विरोध हो तो संसद द्वारा निर्मित कानून लागू होता है, वर्तमान समय में 52 विषय (मूलत: 47 विषय) है। जिसमें पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण, वन, वन्य जीव जंतुओं और पक्षियों का संरक्षण तथा मादक द्रव्य आदि विषय शामिल किये गये हैं। जबकि बीमा, शेयर बाजार और भावी सौदा बाजार संघ सूची तथा शराब राज्य सूची का विषय है।
Post your Comments