कावेरी नदी का उद्गम है-

  • 1

    सह्याद्रि में

  • 2

    ब्रह्मगिरि पहाड़ियों में

  • 3

    गवालीगढ़ पहाड़ियों में

  • 4

    अमरकंटक में

Answer:- 2
Explanation:-

कावेरी नदी कर्नाटक के कोडगु जिले में ब्रह्मगिरी पहाड़ी से निकलकर 805 किमी. लंबाई तथा 87900 वर्ग किमी. अपवाह क्षेत्र में प्रवाहित होती है। यह तिरूचिरापल्ली के निकट बंगाल की खाड़ी में मिल जाती है। इसका अपवाह क्षेत्र केरल, कर्नाटक, तथा तमिलनाडु में विस्तृत है। पहाड़ी से नीचे उतरने के पश्चात कावेरी नदी दक्कन पठार में प्रवाहित होती है जहां यह श्रीरंगपट्टनम, शिवसमुद्रम एवं श्रीरंगम द्वीपों का निर्माण करती है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book