A और R दोनों सत्य हैं और R,A की सही व्याख्या करता है।
A और R दोनों सत्य है परंतु R,A की सही व्याख्या नहीं करता है।
A सत्य हैं परंतु R गलत है।
A गलत हैं परंतु R सत्य है।
भूगर्भ में दबी वनस्पति से दबाव एवं ताप के कारण सबसे पहले पीट कोयले (40% से कम कार्बन) का निर्माण होता है उसके उपरांत लिग्नाइट कोयले (40-55% तक कार्बन) फिर बिटुमिनस (55-80%) तथा तत्पश्चात सर्वोत्तम कोटि के कोयले एन्थ्रेसाइट (90-95% तक कार्बन की मात्रा) का निर्माण होता है। लिग्नाइट को निकृष्ट कोटि के कोयले की ही श्रेणी में रखा जाता है।
Post your Comments