वन - समवर्ती सूची
शेयर बाजार - समवर्ती सूची
डाकघर बचत बैंक - संघीय सूची
जन स्वास्थ्य - राज्य सूची
भारतीय संविधान में अनु. 245 से अनु. 255 के अधीन केंद्र और राज्यों के बीच विधायी शक्तियों का विभाजन किया गया है तथा इस संदर्भ में सातवीं अनुसूची में संघीय सूची, राज्य सूची तथा समवर्ती सूची का प्रावधान है। इसमें ‘वन’ समवर्ती सूची में, ‘जन स्वास्थ्य’ राज्य सूची में तथा ‘शेयर बाजार’ एवं ‘डाकघर बचत बैंक’ संघीय सूची में हैं।
Post your Comments