भाग IX
भाग X
भाग XI
भाग XII
संविधान के 73 वें संशोधन अधिनियम, 1992 द्वारा 24 अप्रैल, 1993 से अंतःस्थापित संविधान के भाग IX में तीन सोपानों में पंचायतें बनाने की परिकल्पना की गई है। इस भाग के अनु. 243 ख के खंड (1) में कहा गया है कि प्रत्येक राज्य में ग्राम, मध्यवर्ती और जिला स्तर पर इस भाग के उपबंधों के अनुसार, पंचायतों का गठन किया जाएगा।
Post your Comments