कार्स्ट प्रदेश में
शुष्क प्रदेश में
हिमानीकृत प्रदेश में
टुंड्रा प्रदेश में
कार्स्ट प्रदेश में जब नदी एक विलयन छिद्र पर समाप्त हो जाती है तथा यह स्थिति जब एक लंबे समय तक रहती है तो सिंक के ऊपर (सिंक के बिंदु से उद्गम की ओर) नदी अपनी घाटी को कार्स्ट मैदान से अधिक नीचे कर लेती है। इस अवस्था में नदी की घाटी का अंत एक विलयन छिद्र पर हो जाता है। इस घाटी को 'अंधी घाटी' कहा जाता है।
Post your Comments