‘क’ एक कुल्हाड़ी से कार्य कर रहा था। अचानक कुल्हाड़ी निकल पड़ी जिससे पास खड़े व्यक्ति को गम्भीर चोट आयी। ‘क’ के कार्य में सावधानी का अभाव नहीं था इस स्थिति में -

  • 1

    ‘क’ ने धारा 326 भा.द.सं. का अपराध किया है

  • 2

    ‘क’ ने धारा 324 भा.द.सं. के अन्तर्गत अपराध किया है

  • 3

    ‘क’ ने अपराध तो किया है किन्तु उसका अभिप्राय अपराध करने का न होने से उसे नाममात्र दण्ड दिया जाना चाहिए

  • 4

    ‘क’ ने कोई अपराध नहीं किया

Answer:- 4
Explanation:-

धारा 80, भारतीय दण्ड संहिता से।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book