लाहौर
दिल्ली
अजमेर
लखनौती
कुतुबुद्दीन ऐबक का राज्य अभिषेक 25 जून 1206 को लाहौर में हुआ, लाहौर की उसकी राजधानी थी। तराइन के द्वितीय युद्ध के बाद गोरी ने युवक को विजित प्रदेशों का प्रबंधक नियुक्त किया। इन क्षेत्रों पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए ऐबक ने दिल्ली के निकट इंद्रप्रस्थ को मुख्यालय बनाया। आरंभ में ऐबक की स्थिति केवल मलिक एवं सिपहसालार का पद रहा।
Post your Comments