धारा 307
धारा 308
धारा 309
धारा 310
धारा 308 » गैर इरादतन हत्या करने का प्रयास
कोई व्यक्ति इस तरह के इरादे या बोध के साथ ऐसी परिस्थितियों में कोई कार्य करता है, जिससे वह किसी की मृत्यु का कारण बन जाए, तो वह गैर इरादतन हत्या (जो हत्या की श्रेणी मे नहीं आता) का दोषी होगा, और उसे किसी एक अवधि के लिए कारावास जिसे 3 वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है, या आर्थिक दंड, या दोनों से, दण्डित किया जाएगा।
और, यदि इस तरह के कृत्य से किसी व्यक्ति को चोट पहुँचती है, तो अपराधी को किसी एक अवधि के लिए कारावास जिसे सात वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है, या आर्थिक दंड, या दोनों से, दण्डित किया जाएगा।
धारा 307 » हत्या करने का प्रयत्न
धारा 309 » आत्महत्या करने का प्रयत्न
धारा 310 » ठग
Post your Comments