धारा 354 A के तहत 1 साल का कारावास
धारा 354 A के तहत 3 साल का कारावास
धारा 354 B के तहत 2 साल का कारावास
धारा 354 C के तहत 2 साल का कारावास
धारा 354 C के अनुसार कोई पुरुष, जो प्राइवेट कार्य में संलग्न स्त्री को उन परिस्थितियों में देखेगा या उसका चित्र खींचेगा, जहां उसे सामान्यता या तो अपराधी द्वारा या अपराधी की पहल पर किसी अन्य व्यक्ति द्वारा देखे न जाने की प्रत्याशा होगी, या ऐसे चित्र को प्रसारित, करेगा.
प्रथम दोषसिद्धि पर – सजा 1 वर्ष से न्यून न होगी, किन्तु जो 3 वर्ष तक की हो सकेगी, दंडित किया जाएगा एवं जुर्माने से भी दंडनीय होगा।
द्वितीय या पश्चात्वर्ती दोषसिद्धि पर – सजा 3 वर्ष से न्यून नहीं होगी, किन्तु जो 7 वर्ष तक को हो सकेगी, दण्डित किया जाएगा और जुर्माने से भी दण्डनीय होगा।
जहां पीड़िता चित्रों या किसी अभिनय का चित्र को खींचने की, किन्तु पर-व्यक्ति के समक्ष उन्हें प्रसारित न करने की सम्मति देती है और जहां ऐसे चित्र या अभिनय का प्रसारण किया जाता है, वहां ऐसा प्रसारण इस धारा के अधीन अपराध माना जाएगा।
Post your Comments