एक अवधि के लिए कारावास जिसे दो वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है
आर्थिक दण्ड
उपर्युक्त दोनों से भी दण्डित किया जा सकता है।
इनमें से कोई नही
धारा 403 → सम्पत्ति का बेईमानी से गबन / दुरुपयोग
जो भी कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति के साथ बेईमानी से किसी ऐसी चीज जो कि कह सकते हैं की चल सम्पत्ति को चुपचाप से मालिक के बिना खबर के दुरुपयोग करेगा या
फिर उसको अपने कार्य के लिए उपयोग मे इस्तेमाल करेगा, तो ऐसे में किसी और के चीज को अपना समझ कर उसका दुरुपयोग करना उसी को गबन कहते हैं।
सज़ा » अगर ऐसी स्थिति में कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो उसे किसी एक अवधि के लिए कारावास जिसे दो वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है, या आर्थिक दण्ड, या फिर दोनों से भी दण्डित किया जा सकता है।
Post your Comments