धारा 404
धारा 403
धारा 402
धारा 401
धारा 404 → मृत व्यक्ति की मॄत्यु के समय उसके कब्जे में सम्पत्ति का बेईमानी से गबन / दुरुपयोग
अगर कोई व्यक्ति जोकि किसी भी चल संपत्ति को, यह जानते हुए कि ऐसी संपत्ति किसी व्यक्ति की मृत्यु के समय उस मृत व्यक्ति के कब्जे में थी एवं ऐसा कोई व्यक्ति जोकि अपने मित्र को कोई अपनी चल संपत्ति दे देता है, बिना किसी को कुछ बताएं।
लेकिन उसकी कुछ समय बाद उस व्यक्ति की मृत्यु हो जाए तो ऐसे में उसका मित्र वह कोई भी वस्तु (संपत्ति) अपने निजी कार्यों के लिए इस्तेमाल करता है या फिर उसके घर वालों को सुप्रित नहीं करता है और उसे अपने पास रखने का लालच आ जाता है। तो ऐसे में वह इस धारा के अधीन दोषी पाया जाएगा।
उदाहरण →
किसी व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति को ₹10,000 दिए और रुपए दे देने के बाद पैसे देने वाला व्यक्ति मर गया। तो ऐसे समय में जो पैसे लेने वाला व्यक्ति था। यदि वह पैसे वापस नहीं करता है। उसके परिवार वालों को इमानदारी से तो ऐसा समझ लेना कि उस व्यक्ति ने गबन किया है।
अपराध →
1. मृत व्यक्ति की मृत्यु के समय उसके कब्जे में चल सम्पत्ति का बेईमानी से गबन /दुरुपयोग करना।
2. यदि अपराधी, व्यक्ति की मृत्यु के समय उसकी किसी क्लर्क या सेवक के रूप में नियुक्त हो तो ऐसे मे।
401 – चोरों के गिरोह का होने के लिए दण्ड
402 – डकैती करने के प्रयोजन से एकत्रित होना
403 – सम्पत्ति का बेईमानी से गबन / दुरुपयोग
404 – मृत व्यक्ति की मृत्यु के समय उसके कब्जे में सम्पत्ति का बेईमानी से गबन / दुरुपयोग
Post your Comments