सी रंगराजन समिति
अलघ समिति
तेंदुलकर समिति
इनमें से कोई नहीं
भारत में अलघ समिति की सिफारिश पर गरीबी मापन का आधार पोषण रखा गया अलघ समिति का गठन 1977 में हुआ था तथा उन्होंने 1979 में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की थी अलघ समिति के रिपोर्ट के अनुसार ग्रामीण में रहने वाला व्यक्ति 2400 सौ कैलोरी ऊर्जा प्रतिदिन तथा शहरी क्षेत्र में रहने वाला व्यक्ति 2100 कैलोरी ऊर्जा प्रतिदिन से कम प्राप्त करता है तो गरीब कहलाएगा।
Post your Comments