यदि एक व्यक्ति धारा 420 के तहत दोषी पाया जाता है तो उसे कितने वर्ष की सजा होगी -

  • 1

    3 साल कारावास

  • 2

    5 साल कारावास

  • 3

    7 साल कारावास

  • 4

    10 साल कारावास

Answer:- 3
Explanation:-

आईपीसी की धारा 420 क्या है (Section 420) →
जब कोई व्यक्ति अपने निजी लाभ के लिए किसी दूसरे व्यक्ति की संपत्ति को प्राप्त करने के लिए उसके साथ छल-कपट करके उसकी संपत्ति को प्राप्त कर लेता है, उसके लिए वह नकली हस्ताक्षर करके या उस पर किसी प्रकार का आर्थिक या मानसिक दबाव बना कर संपत्ति या ख्याति को प्राप्त करता है, उस परिस्थति में लाभ प्राप्त करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध धारा 420 में मुकदमा पंजीकृत किया जा सकता है।
सजा का प्रावधान (Punishable) →
इस धारा के अंतर्गत सात वर्ष कारावास + जुर्माना है। यह एक गैर-जमानती, संज्ञेय अपराध है और किसी भी न्यायधीश द्वारा विचारणीय है, न्यायालय की अनुमति से पीड़ित व्यक्ति द्वारा समझौता किया जा सकता है।
धारा 420 के आवश्यक तत्व क्या क्या हैं?
धोखा (चीटिंग) →
किसी भी मूल्यवान संपत्ति या किसी भी महत्वपूर्ण चीज़ को सील करने या उसके आकर, प्रकार में बदलाव करने के लिए या उस संपत्ति को नष्ट करने के लिए बेईमानी की भावना से किसी अन्य व्यक्ति को प्रेरित करना।
कोई धोखा धड़ी या बेईमानी करने के लिए किसी व्यक्ति की आपराधिक मन स्तिथि।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book