धारा 435
धारा 434
धारा 433
धारा 432
432 – लोक जल निकास में नुकसानप्रद जलप्लावन या बाधा कारित करने द्वारा रिष्टि
433 – किसी दीपगॄह या समुद्री-चिह्न को नष्ट करके, हटाकर या कम उपयोगी बनाकर रिष्टि
434 – लोक प्राधिकारी द्वारा लगाए गए भूमि चिह्न के नष्ट करने या हटाने आदि द्वारा रिष्टि
435 – सौ रुपए का या (कॄषि उपज की दशा में) दस रुपए का नुकसान कारित करने के आशय से अग्नि या विस्फोटक पदार्थ द्वारा कुचेष्टा
धारा 435 » "सौ रुपए का या (कृषि उपज की दशा में) दस रुपए का नुकसान कारित करने के आशय से अग्नि या विस्फोटक पदार्थ द्वारा रिष्टि" →
अगर कोई व्यक्ति 10 रुपये से अधिक कृषि उपज अर्थात खेतों में कोई भी रबी या खरीफ की फसलों को नष्ट करता है या ऐसी क्षति पहुचाता है जिससे उनके मूल्य में कमी आये तब ऐसा करने वाला व्यक्ति इस धारा के अंतर्गत दोषी होगा।
सजा- सात वर्ष की कारावास और जुर्माने से दण्डित किया जा सकता है।
Post your Comments