धारा 421 के तहत 2 साल का कारावास
धारा 422 के तहत 2 साल का कारावास
धारा 423 के तहत 2 साल का कारावास
धारा 424 के तहत 2 साल का कारावास
421 – लेनदारों में वितरण निवारित करने के लिए संपत्ति का बेईमानी से या कपटपूर्वक अपसारण या छिपाना
422 – ऋण को लेनदारों के लिए उपलब्ध होने से बेईमानी से या कपटपूर्वक निवारित करना
423 – अन्तरण के ऐसे विलेख का, जिसमें प्रतिफल के संबंध में मिथ्या कथन अन्तर्विष्ट है, बेईमानी से या कपटपूर्वक निष्पादन
424 – सम्पत्ति का बेईमानी से या कपटपूर्वक अपसारण या छिपाया जाना
धारा 422 - कर्जदारों से बचने के लिए अपने आप को छुपाना
आज के इस दौर में आपने अक्सर देखा होगा कि लोग अपने कार्यों को करने एवं अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए कई बार व्यक्तिगत व्यवहार पर रिश्तेदारों परिचितों या फिर बैंक से उधारी या फिर लोन लेते हैं।
जोकि उधारी या लोन का लेन-देन भारत में आज एक सामाजिक शिष्टाचार हो चुका है और अक्सर कई बार ऐसा भी होता है कि उधारी लेने वाला व्यक्ति कर्ज की रकम से बचने के लिए खुद को कहीं छुपा लेता है।
इस धारा के तहत दोषी पाए जाने पर 2 साल तक कि सजा या जुर्माना या फिर दोनों से दंडित किया जा सकता है।
Post your Comments