इमोइनु दिवस मणिपुर में मेइतेई सांस्कृतिक अनुष्ठान के एक भाग के रूप में मनाया जाता है।
इमोइनु दिवस का पारंपरिक त्योहार वाचिंग के मेइतेई चंद्र महीने के 12वें दिन मनाया जाता है।
हर साल इस दिन, घाटी के लोग इमोइनु इरत्पा अनुष्ठान के भाग के रूप में विषम संख्या में व्यंजन परोसते हैं।
वे मणिपुर में इमोइनु एराटपा को स्वास्थ्य, समृद्धि, प्रचुरता और घरेलू व्यवस्था की देवी के रूप में मानते हैं।
दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नए प्रबंध निदेशक के रूप में हांग जू जीन (Hong Ju Jeon) की नियुक्ति की घोषणा की है।
'हांग जू जीन' ने एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स में इराक, जॉर्डन, लेबनान और सीरिया सहायक कंपनियों के प्रबंध निदेशक के रूप में भी कार्य किया है।
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्रा. लिमिटेड, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स, दक्षिण कोरिया की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।
इसकी स्थापना जनवरी 1997 में भारत में हुई थी।
कैप्टन शिवा चौहान सियाचिन बेटल फील्ड में तैनात होने वाली भारतीय सेना की पहली महिला ऑफिसर बन गयी है।
इंडियन आर्मी ने दुनिया के सबसे ऊंचे और दुर्गम बेटल फील्ड सियाचिन में पहली बार एक महिला आर्मी ऑफिसर की तैनाती की है।
कैप्टन शिवा चौहान को इसके लिए सियाचिन बैटल स्कूल में एक महीने की हार्ड ट्रेंनिंग से गुजरना पड़ा है।
कैप्टन शिवा चौहान राजस्थान की रहने वाली है।
कैप्टन शिवा की पोस्टिंग सियाचिन बेटल फील्ड के 'कुमार पोस्ट' (Kumar Post) पर की गयी है. जो 15,632 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।
NTPC ने भारत की पहली हरित हाइड्रोजन सम्मिश्रण परियोजना (ग्रीन हाइड्रोजन ब्लेंडिंग प्रोजेक्ट) को शुरू किया है।
यह प्रोजेक्ट NTPC और गुजरात गैस लिमिटेड (GGL) का एक जॉइंट वेंचर है।
इस जॉइंट प्रोजेक्ट की आधारशिला पीएम मोदी ने 30 जुलाई 2022 को रखी थी।
इसे प्रोजेक्ट को आदित्यनगर, सूरत में NTPC के कवास टाउनशिप के घरों में H2-NG (natural gas) की सप्लाई के लिए तैयार किया गया है।
पेस सेंसेशन उमरान मलिक ने 155 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर भारत के सबसे तेज गेंदबाज बन गए है।
उन्होंने अनुभवी जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की।
उमरान मलिक ने श्रीलंका के खिलाफ पहले T20 अंतरराष्ट्रीय मैच में स्पीड रडार पर 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी।
इससे पहले यह रिकॉर्ड बुमराह के पास था जिन्होंने 153.36 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से गेंद फेंकी थी।