बिहार दारोगा (पुलिस अवर निरीक्षक) परीक्षा 11-03-2018

03. किस राजनीतिज्ञ ने द कोअलिशन ईयर्स 1996-2012  नामक पुस्तक लिखी है ?

  • 1

    मनमोहन सिंह

  • 2

    प्रणव मुखर्जी

  • 3

    हामिद अन्सारी

  • 4

    बेंकैया नायडू

05. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन 'पेटेण्ट' के सन्दर्भ में सही नहीं है?

  • 1

    'पेटेण्ट' एक विशिष्ट प्रकार का अधिकार है जो किसी आविष्कार, कोई उत्पाद या प्रक्रिया जो किसी कार्य को नए तरीके से करना है, के लिए प्रदान किया जाता है

  • 2

    'पेटेण्ट' अपने मालिक को उसके आविष्कार की सुरक्षा प्रदान करता है।

  • 3

    यह अनन्त समय के लिए प्रदान किया जाता है

  • 4

    'पेटेण्ट' मालिक के पास यह अधिकार है कि वो यह निर्धारित कर सके कि उसके आविष्कार को कौन प्रयोग कर सकता है

07. कौन-सा संयन्त्र तरल पदार्थों के विशिष्ट गुरूत्व को मापता है ?

  • 1

    ग्रेवीमीटर

  • 2

    हाइड्रोमीटर

  • 3

    हाइग्रोमीटर

  • 4

    डिप्सोमीटर

09. जल-शोधन का कौन-सा तरीका सूक्ष्मजीवों को नष्ट नहीं करता ?

  • 1

    उबालना

  • 2

    निस्पन्दन

  • 3

    क्लोरीनीकरण

  • 4

    पराबैंगनी विकिरण

Page 1 Of 10
Test
Classes
E-Book