Biology Quiz Practice - 08

01. आमाशय की दीवार का पेशीय संकुचन कहलाता है-

  • 1

    पाचन

  • 2

    पेरिस्टाल्सिस

  • 3

    संवहन

  • 4

    अधिश्लेषण

02. लार का टाएलिन एन्जाइम किस माध्यम में क्रियाशील होता है-

  • 1

    हल्के अम्लीय

  • 2

    हल्के क्षारीय

  • 3

    तीव्र अम्लीय

  • 4

    सब में

03. आंत्रीय एपिथीलियम द्वारा स्त्रावित हार्मोन, कोलीसिस्टोकाइनिन का कार्य है-

  • 1

    पित्ताशय के संकुचन का प्रेरण

  • 2

    अग्नाशय रस के स्रावस का प्रेरण

  • 3

    ये दोनों

  • 4

    प्रोटीन्स को पेप्टोन्स में बदलना

05. किस रूप में पची हुई प्रोटीन्स का शरीर में संचरण होता है-

  • 1

    एन्जाइमों

  • 2

    वसीय अम्लों

  • 3

    न्यूक्लीक अम्लों

  • 4

    अमीनों अम्ल

07. पित्त का प्रमुख कार्य है-

  • 1

    पाचन के लिए वसा का इमल्सीकरण

  • 2

    एन्जाइमों द्वारा वसा का पाचन

  • 3

    उपजात पदार्थों का बहिष्करण

  • 4

    पाचन क्रियाओं का नियमन

08. ट्रिप्सिन ऐसा एन्जाइम होता है जो कि-

  • 1

    आमाशय में अम्लीय माध्यम में प्रोटीन्स को तोड़ता है

  • 2

    ग्रहणी में क्षारीय माध्यम में प्रोटीन्स को तोड़ता है

  • 3

    ग्रहणी में अम्लीय माध्यम में प्रोटीन्स को पचाता है।

  • 4

    आमाशय में क्षारीय माध्यम में प्रोटीन्स को पचाता है।

09. DNA अणु के संयोजन में भाग लेते हैं-

  • 1

    पेन्टोस शर्करा, फॉस्फोरिक अम्ल, पिरिमीडीन्स

  • 2

    पेन्टोस शर्करा, फॉस्फोरिक अम्ल, पिरिमीडीन्स तथा प्यूरीन्स

  • 3

    पेन्टोस शर्करा, फॉस्फोरिक अम्ल, प्यूरीन्स

  • 4

    पेन्टोज शर्करा, पिरिमीडीन्स एवं प्यूरीन्स

10. विटामिन होते हैं-

  • 1

    अकार्बनिक यौगिक जिन्हें शरीर नहीं बना सकता

  • 2

    आवश्यक कार्बनिक यौगिक जिनका संश्लेषण शरीर में नहीं होता

  • 3

    अकार्बनिक यौगिक जिनका संश्लेषण शरीर में होता है

  • 4

    शरीर में संश्लेषित होने वाले कार्बनिक यौगिक

Page 1 Of 3
Test
Classes
E-Book